‘चुप्पी तोड़-हल्ला बोल’: बच्चों की सुरक्षा पर आशा कार्यकर्ताओं को मिला विशेष प्रशिक्षण

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर गाजियाबाद में बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आशा कार्यकर्ताओं को पोक्सो एक्ट समेत जरूरी जानकारियां दी गईं।

बाल मित्र केंद्र में जागरूकता सत्र

साहिबाबाद थाने स्थित बाल मित्र केंद्र में यह कार्यक्रम समाधान अभियान और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड की ओर से आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और उन्हें बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों से जुड़ी अहम जानकारी दी गई।

संस्थापक ने दिलाया भरोसा

समाधान अभियान की संस्थापक अर्चना अग्निहोत्री ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा हर स्तर पर प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पोक्सो एक्ट और बच्चों के अधिकारों के संरक्षण की विस्तृत जानकारी भी दी।

प्रशासनिक सहयोग और प्रोत्साहन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक कलेक्टर अयान जैन ने बाल मित्र केंद्र की पहल की सराहना की और आशा कार्यकर्ताओं को इस मुहिम को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ‘चुप्पी तोड़-हल्ला बोल’ जैसे अभियान समाज में बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम हैं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ