- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। नंदग्राम थाना पुलिस और पिंक बूथ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सात चोरी के ई-रिक्शा बरामद किए गए। एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि यह कार्रवाई तेजी से की गई जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी के वाहनों के साथ घूम रहे हैं।
शिकायत से मिला सुराग
25 सितंबर को गाजियाबाद निवासी बिट्टू ने थाना नंदग्राम में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका ई-रिक्शा चोरी हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीमें गठित कीं और तलाशी अभियान शुरू किया। अगले ही दिन, पिंक बूथ प्रभारी ने हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास चार संदिग्ध व्यक्तियों को दो ई-रिक्शा धक्का लगाते हुए देखा। पूछताछ में संदिग्धों के हड़बड़ाने पर पुलिस को शक हुआ और तुरंत टीम को मौके पर बुलाकर चारों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में खुला राज
एसीपी उपासना पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि उनके पास मौजूद दोनों ई-रिक्शा चोरी के थे और वे उन्हें बेचने ले जा रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हिंडन नदी किनारे झाड़ियों से पांच और चोरी के ई-रिक्शा बरामद किए। इन वाहनों की बैटरियां और पहिये आरोपी राह चलते लोगों को बेच चुके थे।
आरोपियों और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार (लखनऊ), मिथुन कुमार (समस्तीपुर, बिहार), विमल कुमार (मथुरा) और वीशु शर्मा (बुलंदशहर) शामिल हैं। चारों फिलहाल गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि इनका आपराधिक इतिहास भी है और पहले भी चोरी व अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की बड़ी सफलता
एसीपी नंदग्राम ने बताया कि पिंक बूथ टीम और थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ बल्कि लोगों की मेहनत की कमाई भी वापस दिलाई जा सकी। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा कायम रहे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
ACP Upasana Pandey
e-rickshaw theft
Ghaziabad news
Ghaziabad thieves arrested
Nandgram police
Pink Booth police action
UP police good work
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें