लगातार की गई पैरवी रंग लाई, आईएमए गाजियाबाद ने फैसले का स्वागत किया

विभु मिश्रा
डॉ. नवनीत वर्मा
गाजियाबाद। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) गाजियाबाद ने केंद्र सरकार, वित्त मंत्री और जीएसटी काउंसिल द्वारा 3 सितंबर को लिए गए फैसले का स्वागत किया है। आईएमए गाजियाबाद के मीडिया प्रभारी डॉ. नवनीत वर्मा ने कहा कि जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% और कुछ पर शून्य कर दिया गया था, जबकि स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाला जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया था।

लगातार की गई पैरवी

आईएमए गाजियाबाद ने बताया कि इस मुद्दे पर संगठन ने लगातार पहल की थी। 28 जनवरी 2025 को जीएसटी काउंसिल में प्रतिनिधियों से मुलाकात की गई थी, 8 अप्रैल को ज्ञापन सौंपा गया था और 25 अगस्त को प्रेस वार्ता आयोजित कर जनता को अवगत कराया गया था।

आम जनता को सीधा लाभ

डॉ. नवनीत वर्मा ने कहा कि इस निर्णय से गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को सीधा फायदा हुआ है। जीवन रक्षक दवाएं अब पहले से सस्ती हो गई हैं और अधिक लोग स्वास्थ्य बीमा खरीदने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवाएं होंगी सुलभ

आईएमए का मानना है कि सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बना रहा है। मरीजों का भरोसा अस्पतालों व चिकित्सकों पर बढ़ रहा है और इलाज की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ