केडब्ल्यू सृष्टि में हुआ एनडीए में चयनित कुनाल पंघाल का जोरदार स्वागत

कुणाल पंघाल का स्वागत करते केडब्ल्यू सृष्टि निवासी
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। के डब्ल्यू सृष्टि सोसाइटी में आज शाम उत्साह और गौरव का माहौल रहा। सोसाइटी निवासी जगशोरण के पुत्र कुनाल पंघाल, जो एनडीए चयनित होकर अब फ्लाइट लेफ्टिनेंट बने हैं, का प्रथम बार आगमन पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम सोसाइटी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुआ।

देशभक्ति की भावना से सराबोर हुआ माहौल

समारोह में बड़ी संख्या में सोसाइटी के लोग शामिल हुए। सभी ने फूलमालाओं और तालियों की गड़गड़ाहट से कुनाल पंघाल का स्वागत किया। माहौल देशभक्ति और सम्मान की भावना से सराबोर रहा।

युवाओं के लिए प्रेरणा

समारोह में प्रमोद कुमार त्यागी ने कहा, “यह हमारे समाज और देश के लिए गौरव का क्षण है। कुनाल ने युवाओं के लिए प्रेरणा का मार्ग दिखाया है।” वहीं दुष्यंत त्यागी ने कहा, “देश की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और कुनाल जैसे होनहार युवाओं पर पूरा समाज नाज करता है।

ये लोग रहे मौजूद

कुनाल पंघाल को सम्मानित करने वालों में प्रमोद कुमार त्यागी, दुष्यंत त्यागी, विनोद लूथरा, प्रशांत पांडेय, अवलोक मित्तल, तनुज चौहान, अवनीश त्यागी, मोहित त्यागी, प्रमोद शर्मा और नरेंद्र तोमर आदि शामिल रहे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ