- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पांडेय और थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा राजनगर एक्सटेंशन स्थित वेदांतम होटल में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 100 से अधिक नागरिक, पार्षद, डॉक्टर, व्यापारी, उद्योगपति, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
नागरिकों की बड़ी भागीदारी
पुलिस-जन संवाद में स्थानीय मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। नागरिकों ने रोड जाम, ट्रैफिक प्रबंधन और क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग की आवश्यकता पर अपनी राय रखी। पार्षदों और व्यापारियों ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के सुझाव दिए।
बीट प्रणाली और शिकायत निवारण
एसीपी उपासना पांडेय ने बीट प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी और थाना नंदग्राम क्षेत्र के सभी बीट एसआई व बीपीओ के नंबर साझा किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन या किरायेदार सत्यापन के दौरान यदि कोई अधिकारी अनुचित लाभ मांगे तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाए। इस पहल का उपस्थित लोगों ने स्वागत किया।
त्योहारों पर विशेष सुरक्षा
संवाद में आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनज़र सुरक्षा इंतज़ामों पर भी चर्चा हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त गश्त, चौकसी और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी को बढ़ाया जाएगा। नागरिकों ने इस आश्वासन का स्वागत किया और पुलिस व्यवस्था की सराहना करते हुए इसके प्रचार-प्रसार में सहयोग देने की सहमति जताई।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Beat System Awareness
Festival Security Ghaziabad
Ghaziabad Police Dialogue
Law and Order
Nandgram ACP Upasana Pandey
Police Public Interaction
Rajnagar Extension
Road Jam Issues
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें