हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार दुष्कर्म और शोषण के आरोप में गिरफ्तार, गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा से दबोचा

उत्तर कुमार
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने हरियाणवी फिल्मों के चर्चित अभिनेता उत्तर कुमार को गाजियाबाद निवासी युवती से दुष्कर्म और लगातार शारीरिक शोषण के गंभीर आरोपों में अमरोहा से गिरफ्तार किया है। यह मामला 2020 से जुड़ा है, जब पीड़िता ने अभिनेता के साथ एक एल्बम में काम किया था।

शूटिंग के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न

महिला का आरोप है कि 2020 में हरियाणवी एल्बम की शूटिंग के दौरान वह उत्तर कुमार से मिली थी। इसी दौरान अभिनेता ने नज़दीकियां बढ़ाईं और उसके बाद से लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसकी मानसिक पीड़ा भी बढ़ाई।

गाजियाबाद में मुकदमा और पुलिस कार्रवाई

पीड़िता ने थक-हारकर गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई। आखिरकार अमरोहा स्थित एक फार्म हाउस से उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आत्मदाह की कोशिश से गहराया मामला

बीते दिनों पीड़िता ने न्याय न मिलने से आहत होकर लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास किया था। इस घटना ने मामले को सुर्खियों में ला दिया और पुलिस पर गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ा। महिला ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह चरम कदम उठाने को मजबूर होगी।

विरोध प्रदर्शनों से बढ़ा दबाव

महिला और उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। लोगों ने पुलिस प्रशासन की ढिलाई पर सवाल उठाए और कार्रवाई की मांग तेज की। बढ़ते जनाक्रोश के बीच गाजियाबाद पुलिस ने आखिरकार कार्रवाई करते हुए उत्तर कुमार को पकड़ लिया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ