- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![]() |
| दो दिन में ही फिर से हुआ हम तुम रोड का ये हुआ |
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की हम-तुम रोड पर जीडीए के सुधार कार्य को लेकर रेजिडेंट्स में भारी नाराज़गी है। दो दिन पहले गड्ढे भरकर और गिट्टियां डालकर इसे समतल किया गया था, लेकिन अब गिट्टियां उखड़ने लगी हैं और पुराने गड्ढों का पानी ऊपर भरने लगा है। सात सोसायटी के हजारों लोग इसे जीडीए का धोखा बता रहे हैं।
रोलर की जगह बुलडोज़र
स्थानीय निवासी युगांक गढ़ी ने कहा कि गिट्टियों को दबाने के लिए रोलर चलाने की बजाय बुलडोज़र से केवल समतल किया गया। इसी वजह से गिट्टियां उखड़ने लगी हैं और सड़क पर चलना और भी मुश्किल हो गया है।
टू-व्हीलर वालों की दिक़्क़त
बी के शर्मा ने कहा कि टू-व्हीलर चालकों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है। गिट्टियां फैलने से फिसलने का खतरा बढ़ गया है। मरम्मत का यह तरीका जनता के साथ खिलवाड़ है।
15 दिन में लौटेगी पुरानी हालत
मोहन लाल डोभाल ने आशंका जताई कि यह मरम्मत दस से पंद्रह दिन से ज़्यादा टिक नहीं पाएगी। अशोक कुमार ने कहा कि हम वर्षों से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार आधा-अधूरा काम कर हमें टाल दिया जाता है। ऐ के शर्मा ने जोड़ा कि इस रोड पर बसी सातों सोसायटी निलाया ग्रीन सोसाइटी, महक जीवन सोसाइटी, राज विला सोसाइटी, दिया ग्रीन सोसाइटी, संचार सोसाइटी, मीडोज सोसाइटी और मोती रेजीडेंसी के लोग रोज़ाना इन हालात से जूझ रहे हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
civic apathy Ghaziabad
GDA Negligence
Ghaziabad Hum Tum Road
housing societies Ghaziabad
potholes loose gravel
Rajnagar Extension news
residents anger GDA
road repair
two wheeler road problem
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें