विज्ञापन निकला, पर फॉर्म नहीं: राजनगर रेजीडेंसी में फॉर्म गायब, गरीब आवास योजना अधर में



विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की राजनगर रेजीडेंसी में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों के लिए 1 सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित हुआ। लेकिन आवेदन करने के इच्छुक लोगों को आज तक भी आवेदन फॉर्म उपलब्ध नहीं हो सके हैं। बिल्डर और जीडीए दोनों ही जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालते रहे।

बिल्डर ने फॉर्म जीडीए से जोड़े

विज्ञापन के बाद फ्लैट बुक कराने के इच्छुक रवींद्र कुमार ने कई बार बिल्डर कार्यालय जाकर फॉर्म मांगे। लेकिन हर बार उन्हें यह कहा गया कि फॉर्म जीडीए से मिलेंगे। उन्हें जीडीए द्वारा फार्म अभी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

जीडीए का पोर्टल पर जवाब

रवींद्र ने जब यह शिकायत जीडीए हेल्पलाइन और पोर्टल पर दर्ज कराई तो वहां से जवाब मिला कि फॉर्म बिल्डर से ही मिलेंगे। इससे आवेदकों की दुविधा और बढ़ गई है, क्योंकि विज्ञापन में जीडीए का नाम प्रकाशित था।

इच्छुक आवेदक परेशान

आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय है। 12 दिन बीत जाने के बाद भी प्रक्रिया शुरू न होना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए चिंता का कारण है। उनका कहना है कि समय कम बचने से उनके लिए आवेदन करना मुश्किल हो सकता है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ