- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
सुशील कुमार शर्मा
नई दिल्ली। साहित्य और प्रकाशन जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए अद्विक पब्लिकेशन को दिल्ली में आयोजित सावित्री फाउंडेशन के आठवें ज्ञान श्री अवार्ड समारोह में ‘ज्ञान प्रकाश अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह अवसर न केवल संस्था के लिए गौरवपूर्ण रहा बल्कि साहित्य की दुनिया में उसके बढ़ते कदमों का प्रमाण भी बना।
साहित्य समारोह का भव्य आयोजन
नई दिल्ली स्थित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, द्वारका के सभागार में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से जानी-मानी हस्तियाँ एकत्रित हुईं। सावित्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस आठवें "ज्ञान श्री अवार्ड" समारोह में समाज, शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
अद्विक पब्लिकेशन की उपलब्धि
अद्विक पब्लिकेशन के संस्थापक और निदेशक अशोक गुप्ता ने यह सम्मान ग्रहण किया। वक्ताओं ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अद्विक पब्लिकेशन ने साहित्य और प्रकाशन क्षेत्र में नई दिशा दी है। संस्था ने न केवल पुस्तकों के प्रकाशन में उत्कृष्टता हासिल की है बल्कि लेखकों और पाठकों को जोड़ने का भी काम किया है।
विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति
समारोह की अध्यक्षता ब्रिक्स इंटरनेशनल फ़ोरम की चेयरपर्सन डॉ. पूर्णिमा आनंद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. अलका अग्रवाल मौजूद रहीं। मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, पद्मश्री शीला झुनझुनवाला, वरिष्ठ ग़ज़लकार डॉ. लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, स्वामी आनंदेश्वरानंद गिरि, पत्रकार विपिन गुप्ता और अनेक अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर अद्विक पब्लिकेशन की उपलब्धियों की सराहना करते हुए संस्था से भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ हासिल करने की उम्मीद जताई गई।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Adwik Publication
Ashok Gupta Publisher
Dwarka Event
Gyan Prakash Award
Literary Recognition
Savitri Foundation Delhi
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment