नवरात्रों में गाजियाबाद महिला पुलिस का पहला ऐतिहासिक एनकाउंटर, हिस्ट्रीशीटर बदमाश लंगड़ा कर पकड़ा

घायल बदमाश के साथ बहादुर महिला पुलिस टीम
बब्बी पंडित
गाजियाबाद। जनपद की पुलिसिंग ने सोमवार देर रात एक नया इतिहास रच दिया। जिले की महिला पुलिस टीम ने पहली बार बिना किसी पुरुष पुलिसकर्मी की मदद के एनकाउंटर को अंजाम दिया और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को लंगड़ा कर दबोच लिया। इस मुठभेड़ ने न केवल अपराधियों में खौफ पैदा किया, बल्कि यह भी दिखाया कि गाजियाबाद की महिला पुलिस अब खुद मोर्चा संभालने में पूरी तरह सक्षम है।

रात्रि गश्त में हुआ सामना

सोमवार देर रात लोहिया नगर इलाके में महिला पुलिस टीम महिला थाना प्रभारी ऋतु त्यागी के नेतृत्व में रात्रि गश्त पर थी। शहर में लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी पुलिस टीम की नजर में आई। टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक ने स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश की। जल्दबाजी में स्कूटी फिसल गई और युवक सड़क पर गिर पड़ा।
मौके पर मुआयना करती महिला पुलिस टीम

गोलीबारी में घायल हुआ बदमाश

गिरते ही युवक ने खुद को घिरता देख महिला पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से रात का सन्नाटा टूट गया और सड़क पर कुछ ही मिनटों के लिए तनाव फैल गया। महिला पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की और क्रॉस फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद वह वहीं ढेर हो गया और पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया।

पहचान खुली, निकला हिस्ट्रीशीटर

सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम, उपासना पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम जितेंद्र है। वह विजयनगर का रहने वाला और मूल रूप से अलीगढ़ का निवासी है। जितेंद्र पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ लूट के आठ से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में महिला पुलिस ने उससे चोरी की स्कूटी, एक तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल और एक टैब भी बरामद किया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय

महिला पुलिस की बड़ी उपलब्धि

एसीपी उपासना कुमार के मुताबिक यह एनकाउंटर गाजियाबाद पुलिस के इतिहास में इसलिए अहम है क्योंकि इसमें एक भी पुरुष पुलिसकर्मी शामिल नहीं था। पूरी कार्रवाई महिला पुलिस ने की और रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया। यह घटना न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि महिला पुलिस के बढ़ते आत्मविश्वास और क्षमता का भी प्रतीक है। नवरात्रि के पावन पर्व पर महिला पुलिस ने दिखा दिया कि वो भी किसी से कम नहीं है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ