राजनगर एक्सटेंशन में भव्य रामलीला मंचन का आगाज, हुआ भूमि पूजन

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में इस साल होने वाली रामलीला व भव्य मेले का शुभारंभ शुक्रवार सुबह भूमि पूजन के साथ किया गया। वीवीआईपी मॉल के पीछे स्थित रामलीला ग्राउंड में कोर कमेटी व क्षेत्रवासियों ने मिलकर धार्मिक विधि-विधान से पूजन किया। इस मौके पर वार्ड-50 की सभासद सुमन लता पाल भी मौजूद रहीं और आयोजन समिति को सहयोग का आश्वासन दिया।

22 सितंबर से होगा शुभारंभ

रामलीला मंचन और भव्य मेला 22 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान छोटे-बड़े, युवा और महिलाएं सभी प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन पर आधारित लीलाओं का आनंद उठाएंगे। परंपरागत तरीके से रावण दहन तक होने वाला यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का रंग भरेगा।

ट्रस्ट ने की अपील

रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों से पूरे परिवार सहित मंचन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से जीवन को प्रेरणा देना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। संयोजक अनिल तोमर ने कहा कि रामलीला केवल एक मंचन नहीं बल्कि सामूहिक आस्था और उत्सव का प्रतीक है।

भूमि पूजन में जुटे पदाधिकारी

भूमि पूजन के अवसर पर अनिल तोमर, अनिल शर्मा, दीपक सहलोत, अंकित गुप्ता, नरेश सिरोही, एडवोकेट प्रदीप त्यागी, मनोज अग्रवाल, सुमनलता पाल, रूपक चौधरी, राहुल ढाका, अभिषेक शर्मा, भूरी सिंह, अरविंद भारद्वाज, कैप्टेन सचिन शर्मा, कुश त्यागी, रवींद्र कुमार गर्ग सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ