संकल्पसिद्धि फाउंडेशन ने मिथिला परंपरा से किया अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का स्वागत

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी को दुर्गा पूजनोत्सव का निमंत्रण देते पदाधिकारी
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। संकल्पसिद्धि फाउंडेशन ने नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी का पारंपरिक मिथिला पाग और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इसी अवसर पर उन्हें आगामी चतुर्थ दुर्गा पूजनोत्सव – 2025 में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण भी दिया गया।

आत्मीय भाव से स्वीकृति

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने निमंत्रण को आत्मीयता से स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि वे दुर्गा पूजनोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उनका यह कदम समुदाय और प्रशासन के बीच विश्वास और जुड़ाव को मजबूत करने वाला माना जा रहा है।

समाज-प्रशासन सहयोग की पहल

फाउंडेशन का मानना है कि इस तरह की पहल समाज और प्रशासन के बीच सहयोग और सहभागिता को सशक्त बनाती हैं। संस्था ने इस अवसर को सांस्कृतिक-सामाजिक पुल के रूप में देखा, जो आने वाले आयोजनों को नई ऊर्जा देगा।

आयोजन में उपस्थित रहे

इस अवसर पर संकल्पसिद्धि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव झा, कोषाध्यक्ष बिंदु शेखर, सह-कोषाध्यक्ष सुधांशु सिंह, संरक्षक अनिल झा और कैप्टन गोपाल सिंह मौजूद रहे। साथ ही भाजपा महानगर मंत्री संजीव झा की भी उपस्थिति रही।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ