- Get link
- X
- Other Apps
राजनगर एक्सटेंशन का दुर्गा पूजनोत्सव बनेगा स्त्री सम्मान और शक्ति का प्रतीक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सेल्फी प्वाइंट होगा आकर्षण
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन इस बार माँ दुर्गा के जयकारों से ही नहीं, बल्कि स्त्री सम्मान और शक्ति के संदेश से भी गूंजेगा। संकल्पसिद्धि फाउंडेशन द्वारा आयोजित चतुर्थ दुर्गा पूजनोत्सव – 2025 की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस आयोजन में लगभग 50 सोसायटियों की सहभागिता रहेगी, जो इसे पूरे क्षेत्र का साझा धार्मिक-सांस्कृतिक पर्व बना रही है।
दस दिवसीय भक्ति पर्व
संकल्पसिद्धि फाउंडेशन के राजीव झा ने बताया कि 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव में पंच आचार्य पंडितों की उपस्थिति में विधिवत अनुष्ठान, हवन और मंत्रोच्चार होंगे। माता का दरबार रंग बिरंगे खुशबूदार फूलों और रोशनी से सजकर भक्तों के स्वागत के लिए तैयार होगा। श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे और जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति में डूब जाएगा।
थीम आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
उन्होंने बताया कि पूजा के अंतिम चार दिन (28 सितम्बर से 1 अक्टूबर) सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से निर्धारित होंगे। इस बार प्रस्तुतियों को थीम-आधारित स्वरूप दिया गया है –
28 सितम्बर – रंगीलो भारत: लोक संस्कृति और विविध परंपराओं का उत्सव।
29 सितम्बर – देश और धरती: देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
30 सितम्बर – नवदुर्गा: माँ दुर्गा के नौ स्वरूप और नारी शक्ति का सम्मान।
1 अक्टूबर – रास रंग: डांडिया और गरबा की भव्यता।
दो अक्टूबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। उससे पहले गाजे बाजे के साथ माता की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
आकर्षण बनेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’
दुर्गा पूजनोत्सव – 2025 का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा विशेष सेल्फी प्वाइंट, जिसकी थीम होगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’। यह थीम समाज में स्त्रियों के सम्मान, शक्ति और गरिमा का प्रतीक बनेगी। श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए यह स्थल केवल एक स्मृति स्थल नहीं, बल्कि संदेशवाहक भी होगा, जहाँ तस्वीरों के साथ-साथ भावनाएँ भी संजोई जाएँगी।
प्रतिभागियों के लिए अवसर
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है। नामांकन की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2025 तय की गई है। समिति की ओर से प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे।
आयोजकों का संदेश
राजीव झा का कहना है कि चतुर्थ दुर्गा पूजनोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारी आस्था, एकता और नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक है। इस बार की खासियत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है, जो स्त्री गरिमा और सम्मान को समाज के केंद्र में लाता है। लगभग 50 सोसायटियों की सहभागिता इस उत्सव को पूरे राजनगर एक्सटेंशन का साझा पर्व बना रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad cultural events
Ghaziabad news
Navdurga theme programs
Operation Sindoor selfie point
Rajeev Jha Purvanchal Kalyan Sangh
Rajnagar Extension Durga Puja 2025
Sankalpsiddhi Foundation
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Rajnagar Extension me kaha hoga yeah programmed
ReplyDelete