- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की के डब्ल्यू सृष्टि सोसायटी स्थित मार्केट में गुरुवार शाम आवारा गाय के घुसने से अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों और खरीदारी करने पहुंचे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
बाजार में मची अफरा-तफरी
करीब शाम 7.30 बजे अचानक एक आवारा गाय मार्केट में घुस गई। इससे दुकानदार और ग्राहक दोनों ही घबराकर इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और कुछ देर के लिए बाजार की रौनक ठप पड़ गई।
दुकानदारों में फैली दहशत
घटना के बाद दुकानदारों में डर का माहौल बन गया। स्थानीय निवासी प्रदीप शर्मा का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। राजनगर एक्सटेंशन की कई मार्केटों में पहले भी आवारा गायों के कारण इस तरह की स्थिति बन चुकी है। उनके मुताबिक, इनसे आए दिन सड़क हादसे भी होते हैं।
निगम की कार्रवाई बेअसर
दीपांशु मित्तल ने बताया कि हाल ही में नगर निगम ने शिकायतों के बाद आवारा गायों की धरपकड़ की थी। लेकिन कुछ ही दिनों में सड़कों पर फिर से इनका आतंक शुरू हो गया। उनकी मानें तो डेयरी संचालक दूध निकालने के बाद गायों को खुले में छोड़ देते हैं, जिससे लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं।
लापरवाही से बढ़ रही समस्या
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही के कारण आवारा पशुओं की समस्या कम होने के बजाय और बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि जब तक डेयरी वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, एक्सटेंशन की मार्केटों में ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहेंगी।
विषेश: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad Civic Issues
KW Srishti market
Nagar Nigam negligence
Rajnagar Extension news
shopkeepers panic Ghaziabad
stray cows Ghaziabad
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें