अब बसपा के सहारे जनहित की लड़ाई लड़ेंगे समाजसेवी दक्ष नागर

दक्ष नागर
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र के  समाजसेवी, शिक्षाविद और एडवोकेट दक्ष नागर हाथी पर सवार हो गए हैं। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए साफ संदेश दिया है कि उनका उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना है। जनता में उनकी छवि एक सच्चे समाजसेवी की रही है, जो 24 घंटे लोगों की समस्याओं को सुलझाने में तत्पर रहते हैं।

मायावती की कार्यशैली से प्रभावित

दक्ष नागर ने कहा कि बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने गरीब और वंचित समाज के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनके शासनकाल में कानून व्यवस्था मजबूत रही और अधिकारी जनता की समस्याओं के समाधान में जिम्मेदारी से जुटे। इन्हीं मूल्यों और दृष्टिकोण ने उन्हें बसपा का दामन थामने के लिए प्रेरित किया। 

जिला पंचायत सदस्य चुनाव की दावेदारी

नागर ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य किसी विशेष वर्ग तक सीमित नहीं है। वे हर जाति और हर तबके के विकास के लिए काम कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर उनकी गहरी पकड़ है। यही कारण है कि क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग उन्हें जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए सबसे सशक्त दावेदार मान रहे हैं।

संघर्ष के लिए हमेशा तैयार

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था और जनसमस्याओं पर अधिकारियों की लापरवाही साफ दिखती है, लेकिन वे हर चुनौती से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी झूठे वादे में न फंसें, बल्कि उस व्यक्ति के साथ खड़े हों जो अभी से उनके बीच खड़ा होकर संघर्ष कर रहा है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ