"गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों के बीच एसजी ग्रैंड सोसाइटी में हुआ ईको फ्रेंडली गणपति विसर्जन

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित एसजी ग्रैंड सोसाइटी में गणेश विसर्जन का पर्व भक्ति, उल्लास और सामाजिक एकता के साथ मनाया गया। ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। सोसाइटी ने इस अवसर को केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बना दिया।

परंपरा और उत्सव का संगम

एओए अध्यक्ष अरुण मालिक ने बताया कि सोसाइटी में पुरुषों और महिलाओं ने मिलकर भगवान गणेश की शोभायात्रा और विसर्जन में भाग लिया। ढोल-नगाड़ों की थाप, फूलों की सजावट और गुलाल ने माहौल को और रंगीन बना दिया। आयोजन ने पारंपरिक आस्था और आधुनिक सामूहिक उत्सव का अनूठा मेल प्रस्तुत किया।

ईको-फ्रेंडली गणपति का संदेश

एओए उपाध्यक्ष आंचल माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष सोसाइटी में इको-फ्रेंडली गणपति की स्थापना की गई थी, जिनका विसर्जन परिसर में ही किया गया। इस पहल के माध्यम से सोसाइटी ने समाज को केमिकल-मुक्त और पर्यावरण-संवेदनशील उत्सव मनाने का संदेश दिया।

आयोजन समिति की अहम भूमिका

त्योहार की पूरी जिम्मेदारी सोसाइटी एसोसिएशन और मंदिर समिति ने निभाई। एओए और निवासियों ने मिलकर सजावट, कार्यक्रम की रूपरेखा और प्रबंधन संभाला। समिति ने सुनिश्चित किया कि हर परिवार इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने और मिलकर त्योहार की खुशियों में शामिल हो।

एकता और सशक्तिकरण का प्रतीक

गणेश विसर्जन के इस अवसर ने सोसाइटी के निवासियों के बीच आत्मीयता को और गहरा किया। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने सशक्तिकरण का संदेश दिया, वहीं बच्चों और बुजुर्गों की मौजूदगी ने इस आयोजन को परिवार और समाज के मिलन का उत्सव बना दिया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ