- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। फ्लैट्स ओनर्स फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन की मासिक बैठक में इस बार क्षेत्र की अव्यवस्थाएं सबसे बड़ा मुद्दा बनीं। विभिन्न सोसायटियों के प्रतिनिधियों ने साफ कहा कि बिल्डरों की मनमानी और प्रशासन की चुप्पी मिलकर लोगों की परेशानियां और बढ़ा रही हैं। फेडरेशन ने एलान किया कि यदि हालात नहीं सुधरे तो एक डेलीगेशन बनाकर जल्द ही प्रशासन का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
सोसायटी प्रतिनिधियों ने रखीं समस्याएं
बैठक में के डब्ल्यू सृष्टि सोसायटी के एओए प्रतिनिधि प्रमोद कुमार त्यागी, दुष्यंत त्यागी और विनोद लूथरा ने अपनी सोसायटी की परेशानियों का ब्यौरा रखा। इस पर फेडरेशन अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने समाधान के कई रास्ते सुझाए और कहा कि बिल्डरों की मनमानी पर रोक लगाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, लेकिन अफसोस यह है कि इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
कुत्तों के फीडिंग पॉइंट बना संकट
स्टार रामेश्वरम सोसायटी में आवारा कुत्तों और फीडिंग पॉइंट को लेकर चल रही समस्या भी बैठक में चर्चा का विषय बनी। इस पर फेडरेशन ने सोसायटीवासियों के लिए राहत देने वाले समाधान पर विचार किया और सहमति जताई कि जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।
टूटी सड़कें और जाम से हाहाकार
फेडरेशन महासचिव कैप्टन गोपाल सिंह ने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन की हालत लगातार बिगड़ रही है। जगह-जगह टूटी सड़कें, सफाई व्यवस्था का अभाव, कूड़े-कचरे के ढेर, गंगाजल आपूर्ति की कमी, ठेलों-खोमचों से फैली गंदगी और हर समय का ट्रैफिक जाम यहां के निवासियों के लिए बड़ी समस्या है। उन्होंने दोहराया कि फेडरेशन इन सभी मुद्दों को लेकर प्रशासन के सामने मजबूती से आवाज उठाएगा। बैठक में गुलमोहर गार्डन की नीतिका शुक्ला ने एक्सटेंशन में सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए नियमित पुलिस गश्त पर सभी का ध्यान खींचा।
जिम्मेदारियां सौंपी गईं, नई टीम बनी
बैठक में संगठन को और सक्रिय बनाने के लिए नई जिम्मेदारियां भी तय की गईं। डॉ. अरुण कुमार को स्वास्थ्य एवं सफाई जागरूकता सेल का उपाध्यक्ष और राजकुमार सिंह को संगठनात्मक सेल का वरीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा, प्रवीण कुमार राठी (राजनगर रेजिडेंसी), डॉ. सुरेंद्र सिंह और आर. एस. गुप्ता (क्वांटम रेजिडेंसी) को प्रतिनिधि सदस्य के रूप में चुना गया। बैठक में नीतिका शुक्ला भी मौजूद रहीं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Builders Negligence
Flats Owners Federation Rajnagar Extension
GDA Problems
Ghaziabad Civic Issues
Ghaziabad news
Rajnagar Extension news
Rajnagar Extension Societies
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें