- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। “स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर कौशांबी” के उद्देश्य को साकार करने के लिए मिगसन होम्ज़ और नीलम विहार सोसाइटी के निवासियों ने मिलकर सड़क सफाई और प्लास्टिक हटाओ अभियान शुरू किया। यह पहल स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत की गई।
सड़क की सफाई, हटाया प्लास्टिक कचरा
अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों ने सड़क की सफाई की और जगह-जगह फैले प्लास्टिक व कचरे को हटाया। लोगों का कहना था कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ जीवन संभव है।
![]() |
| सफाईकर्मियों को फूल देकर सम्मानित करते निवासी |
सफाई कर्मियों को दिया सम्मान
इस मौके पर नगर निगम के सफाई कर्मियों को गुलाब और चॉकलेट भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि समाज को स्वच्छ बनाने में उनका योगदान सबसे अहम है।
हर शनिवार चलेगी ड्राइव
निवासियों ने संकल्प लिया कि यह ड्राइव हर शनिवार सुबह 8 बजे जारी रहेगी। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि नागरिक जिम्मेदारी निभाकर ही “स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर कौशांबी” का सपना पूरा किया जा सकता है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad clean city
Kaushambi Swachhata Abhiyan
plastic free drive
sanitation workers respect
society initiative
Swachhata Hi Seva 2025
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें