- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की हम तुम रोड पर खुले शराब ठेके और दुकानों से आए दिन माहौल बिगड़ रहा है। मंगलवार रात इसका खामियाज़ा निलाया ग्रीन सोसायटी निवासी नमन, उनकी पत्नी और चार साल के बेटे को भुगतना पड़ा। आरोप है कि वीर जी चाप दुकान के कर्मचारी और उसके साथियों ने परिवार पर हमला कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने बुधवार रात वीर जी चाप दुकान का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
इंसानियत दिखाना पड़ा भारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नमन जब बाहर से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि वीर जी चाप का कर्मचारी किसी युवक को पीट रहा था। नमन ने बीच-बचाव किया, लेकिन तभी कर्मचारी ने अपने साथियों को बुला लिया और नमन के पूरे परिवार पर टूट पड़े। हमले में नमन गंभीर रूप से घायल हुए, उनकी पत्नी के कपड़े तक फाड़ दिए गए और मासूम बच्चे को भी चोटें आईं।
![]() |
| घायल नमन |
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
पीड़ित परिवार ने जब पुलिस से शिकायत की तो एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन उसमें आरोपियों को अज्ञात दिखा दिया गया। इससे गुस्साए लोगों ने बुधवार रात वीर जी चाप दुकान का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस शुरू से ही दुकान मालिक और उसके स्टाफ को बचाने में जुटी है।
बयान से भड़का माहौल
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी लोगों को शांत कराने और वहां से हटाने में लगे रहे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस का कहना है कि यह दुकान मालिक की निजी संपत्ति है और उसमें वह जैसा चाहे कर सकता है। निवासियों का आरोप है कि यह बयान साफ दिखाता है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और पूरे मामले को दबाना चाहती है।
अब होगा थाने का घेराव
लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। निलाया ग्रीन सोसायटी के निवासियों ने घोषणा की है कि गुरुवार रात 8 बजे थाने का घेराव किया जाएगा और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad police negligence
Him Tum road liquor chaos
Nilaya Green Society Ghaziabad
Rajnagar Extension news
residents protest Ghaziabad
Veer Ji Chaap shop protest
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें