- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन लगातार चेन स्नैचर्स के निशाने पर है। सिर्फ एक हफ्ते में तीन अलग-अलग जगहों पर वारदातें होने से क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल है। अब निवासी पुलिस से पुख्ता कार्रवाई और ठेलों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।
एक हफ्ते में तीन वारदातें
13 सितंबर को फॉर्च्यून रेजीडेंसी के पास टहल रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चैन झपटने का प्रयास किया। चैन टूटकर गिर गई लेकिन बदमाश उसमें लगा लॉकेट ले उड़े। 16 सितंबर को ऑफिसर सिटी निवासी शिवांक गुप्ता से चैन लूटकर बदमाश फरार हो गए। वहीं 18 सितंबर को शाम 7:15 बजे एससीसी हाइट्स निवासी दिनकर गर्ग भी चैन स्नैचिंग का शिकार बन गए।
क्षेत्र में पुलिसिंग पर सवाल
तीनों ही मामलों में नंदग्राम पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और बदमाशों को जल्द दबोचने की बात कही है। लेकिन एक हफ्ते में तीन वारदातों से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
निवासियों की बढ़ती चिंता
एससीसी हाइट्स सोसाइटी के सचिव ने कहा कि क्षेत्र में ठेले और रेहड़ियों की भरमार से असामाजिक तत्व दिनभर मंडराते रहते हैं और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे देते हैं। निवासियों का कहना है कि अगर पुलिसिंग और पेट्रोलिंग तुरंत नहीं बढ़ाई गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। लोग प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Fortune Residency Case
Ghaziabad Chain Snatching
Ghaziabad News Today
Officer City Snatching
Raj Nagar Extension Crime
Residents Demand Security
SCC Heights Incident
UP Police Failure
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Police को सतर्क रहना होगा
ReplyDelete