पीएम मोदी के जन्मदिन पर खुला एमएमजी अस्पताल का प्राइवेट वार्ड, दूसरे दिन ही ताले में कैद

उद्घाटन के अगले ही दिन अस्पताल के प्राइवेट वार्ड पर लटका पड़ा ताला 
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर धूमधाम से प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन किया गया। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष ने फीता काटा, लेकिन उद्घाटन के अगले ही दिन वार्ड पर ताला लटक गया।

उद्घाटन में जुटे जनप्रतिनिधि

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच से दावा किया गया कि यहां भर्ती मरीजों को निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलेंगी और अस्पताल की आय भी बढ़ेगी।

वार्ड में आधुनिक सुविधाएं

गुडलक इंडिया लिमिटेड की ओर से सीएसआर फंड से तैयार किए गए छह प्राइवेट वार्डों में एसी, शौचालय, किचन, स्नानघर और अटेंडेंट की व्यवस्था है। एक वार्ड में एक ही मरीज को भर्ती किया जाएगा। यहां भर्ती होने पर मरीज से 500 रुपये प्रतिदिन शुल्क लिया जाएगा, जबकि सामान्य वार्ड में इलाज निशुल्क रहता है।

प्रशासन का तर्क

सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि वार्ड पूरी तरह तैयार हैं। यदि मरीज भर्ती होना चाहेंगे तो तुरंत खोला जाएगा। हालांकि उद्घाटन के दूसरे दिन वार्ड बंद मिलने से अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ खड़े हुए हैं और मरीजों में नाराजगी है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ