राजनगर एक्सटेंशन में घरेलू कलह का खौफनाक अंजाम: पति ने पत्नी को गोली मारी, 11 साल की बेटी बनी गवाह

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन में मंगलवार सुबह घरेलू विवाद खून में बदल गया। अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में एक महिला की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वारदात के वक्त उनकी 11 वर्षीय बेटी घर में ही मौजूद थी।

झगड़े से शुरू हुई वारदात

राजनगर एक्सटेंशन के एफ-टावर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे गोली चलने और चीखने की आवाज से हड़कंप मच गया। जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो फ्लैट नंबर एफ-910 में रहने वाली रूबी चौधरी रसोई में खून से लथपथ पड़ी थीं। वहीं, उनकी छोटी बेटी डरी-सहमी हालत में खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय और थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतका रूबी की फाइल फोटो और पुलिस अधिकारी

बेटी ने बताई वारदात की पूरी कहानी

पुलिस जांच में सामने आया कि रूबी की हत्या उसके पति विकास सहलावत ने की। 11 वर्षीय बेटी ने बताया कि सुबह पापा-मम्मी में तेज झगड़ा हुआ और इसी दौरान पापा ने मम्मी को गोली मार दी। गोली चलाने के बाद विकास मौके से फरार हो गया। एसीपी पाण्डेय के अनुसार, बच्ची घटना के वक्त घर पर थी, जबकि बड़ी बेटी स्कूल चली गई थी। पुलिस फिलहाल बच्ची के बयान को ही जांच का आधार मान रही है।

शराब और बेरोजगारी से बिगड़े रिश्ते

पड़ोसियों और परिवार के मुताबिक, रूबी और विकास के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। विकास बेरोजगार था और शराब का आदि भी। पिछले एक महीने से दोनों अलग रह रहे थे। सोमवार रात भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद रूबी ने पुलिस को कॉल कर बुलाया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह विकास फिर फ्लैट पर आया और पासपोर्ट व कुछ कागजात मांगने को लेकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ी कि उसने पिस्तौल निकालकर रूबी पर फायर कर दिया।
मौके पर जांच करते डीसीपी सिटी धवल जायसवाल

गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

एसीपी उपासना पाण्डेय ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपी के भागने की दिशा का पता चल सके।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments