जम्मू में संदीप त्यागी ‘रसम’ को मिला 'श्री अरविंदो सम्मान', देशभर से चुने गए 13 समाजसेवी

मौन एक्सप्रेस संवाददाता 
जम्मू। गुलशन ग्राउंड स्थित पुलिस सभागार में शाश्वत हिंदू संगठन द्वारा 12 अक्टूबर को आयोजित भव्य समारोह में गाजियाबाद के समाजसेवी संदीप त्यागी ‘रसम’ को श्री अरविंदो सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान देशभर से चयनित 13 विशिष्ट समाजसेवियों को प्रदान किया गया।

परहित सर्वोच्च धर्म

समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि “परहित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाई”,  यही धर्म की सर्वोच्च परिभाषा है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा ही सच्चा अध्यात्म है और समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम भी।

शिक्षित भारत की आवश्यकता

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजीव जैन ने कहा कि भारत तभी विकसित होगा जब हर नागरिक शिक्षित होगा। उन्होंने शिक्षित समाज को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताया और समाजसेवियों के प्रयासों की सराहना की।

‘दो घंटे मंदिर के नाम’ मुहिम

शाश्वत हिंदू संगठन देशभर में “दो घंटे मंदिर के नाम” और “भक्ति केंद्र मंदिर बने शक्ति केंद्र” अभियान चला रहा है। संगठन का उद्देश्य मंदिरों को समाजिक चेतना के केंद्र बनाना है, जो हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध आस्था का प्रतीक हैं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments