- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में निवेश का झांसा देकर गाजियाबाद की एक महिला से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ‘बिटकैपिटलएक्स’ नाम की इस स्कीम का दायरा सिर्फ एक शहर तक नहीं, बल्कि पूरे देश में फैला हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह नेटवर्क अब तक करीब 1500 करोड़ रुपये का फर्जी निवेश घोटाला कर चुका है और इसके आरोपी विदेश भाग चुके हैं।
60 दिन में पैसा डबल, फिर पूरा गायब
‘बिटकैपिटलएक्स’ ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन वेबिनार के ज़रिए निवेशकों को यह कहकर फंसाया कि सिर्फ 60 दिनों में रकम दोगुनी हो जाएगी। जून 2025 से शुरू हुई इस स्कीम का खास निशाना छोटे शहरों और टियर-2 इलाकों के लोग थे। शुरुआत में मामूली मुनाफा देकर भरोसा जीता गया, फिर धीरे-धीरे मोटी रकम लगवाई गई। कुछ ही महीनों में वेबसाइट और ऐप बंद कर दी गईं, और पूरा नेटवर्क गायब हो गया।
![]() |
| कंपनी के मालिक निलेश और ब्रजेश |
पीड़िता बोलीं “सब सपने खत्म हो गए”
गाजियाबाद की पूजा (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उन्होंने अपनी सालों की बचत इस प्रोजेक्ट में लगा दी थी। “कंपनी ने कहा था कि ये कॉइन ग्लोबल मार्केट में लिस्ट होने वाला है। लेकिन जब पैसे वापस मांगे तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। अब वेबसाइट भी नहीं खुलती।” आरती ने गृह मंत्रालय को शिकायत भेजी है और राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर भी मामला दर्ज कराया है।
दुबई-थाईलैंड में छिपे ठग
इस ठगी के मास्टरमाइंड बृजेश कुमार (पंजाब) और नीलेश प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश) बताए जा रहे हैं। दोनों पहले भी कई एमएलएम और फर्जी क्रिप्टो स्कीम में शामिल रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह अब दुबई या थाईलैंड में छिपा है। पुलिस को इनके पाकिस्तान से जुड़े लिंक की भी जानकारी मिली है। पीड़ितों ने ईडी, सीबीआई और साइबर विशेषज्ञों की संयुक्त जांच की मांग की है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
1500 crore scam
BitCapitalX scam
crypto fraud India
cyber crime India
ED CBI probe
Ghaziabad woman cheated
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें