गाजियाबाद में एक रात में दो मुठभेड़: 25 हजार के इनामी समेत दो घायल, दोनों एनकाउंटर की एक कहानी

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के इंदिरापुरम और मुरादनगर थानों की टीमों ने मंगलवार देर रात दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। इनमें एक ₹25 हजार का इनामी अफजल है, जबकि दूसरा नौशाद उर्फ बादशाह नामक चेन स्नैचर। दोनों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस, चोरी की बाइक, सोने की चेन और नकदी बरामद हुई। अधिकारियों का कहना है कि दोनों अपराधी कई मामलों में वांछित थे और हालिया स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल पाए गए हैं।

₹25 हजार का इनामी अफजल गिरफ्तार

थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम मंगलवार रात सेक्टर-1 वसुंधरा टी-पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हिण्डन पुलिया की ओर से आती बाइक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बाइक फिसलने से वह गिर पड़ा और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी अफजल पुत्र अनवर (निवासी लक्ष्मी गार्डन, थाना लोनी बॉर्डर) के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, अफजल वसुंधरा सेक्टर-8 में हुई स्नैचिंग का आरोपी था और उस पर ₹25 हजार का इनाम घोषित था।
पुलिस मुठभेड़ में घायल नौशाद और अफजल

मुरादनगर में चेन स्नैचर नौशाद घायल

इसी रात थाना मुरादनगर पुलिस टीम ईस्टर्न पेरिफेरल अंडरपास के नीचे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर युवक आया। रुकने के संकेत पर वह खेतों की ओर भागने लगा और गिरने के बाद पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में हुई फायरिंग में नौशाद उर्फ बादशाह पुत्र मोबीन (निवासी फरुखनगर, टीला मोड़) के पैर में गोली लगी। उसके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक, दो सोने की चेन और ₹48,000 नकद मिले। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि आरोपी मोदीनगर और बड़ौत क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदातों में शामिल था।

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी

दोनों अभियुक्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके अन्य आपराधिक साथियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि हाल के हफ्तों में गाजियाबाद में सक्रिय लूट और स्नैचिंग गैंगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कमिश्नरेट पुलिस का दावा है कि इन मुठभेड़ों से इलाके में अपराधियों में खौफ का माहौल बना है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments