राजनगर एक्सटेंशन: टी-सीरीज़ गायक से 50 लाख की ठगी और जानलेवा हमला, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

पीड़ित सिंगर मनोज वर्मा
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में टी-सीरीज़ से जुड़े गायक मनोज वर्मा और उनके साथी से जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी और हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

जमीन दिलाने का झांसा

राजनगर एक्सटेंशन के चार्म कैसल निवासी गायक मनोज वर्मा ने बताया कि वह टी-सीरीज़ में गायक हैं और मेरठ एक्सप्रेसवे के पास एक म्यूजिक स्टूडियो बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर किल्हौड़ा निवासी कुछ लोगों से उनकी मुलाकात हुई। इन लोगों ने 4090 वर्गगज जमीन का सौदा तय किया। मनोज वर्मा ने अपने मित्र हरिओम पाठक के माध्यम से सौदे पर एग्रीमेंट कराया और कुल 50 लाख रुपये का भुगतान किया जिसमें 29 लाख रुपये बैंक खातों में और 21 लाख रुपये नकद दिए गए।

हमला कर दी धमकी

मनोज वर्मा के अनुसार, पैसे मिलते ही आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। 18 सितंबर को जब वह और उनका साथी हरिओम पाठक किल्हौड़ा गांव पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें खेत पर बुलाकर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि चार महीने तक उन्हें झूठे बहानों से टरकाया गया और पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मनोज वर्मा ने कहा, “मैं चाहता था कि गांव में स्टूडियो बने ताकि बच्चों को मंच मिले, लेकिन आरोपियों ने हमारे साथ धोखा किया। अब मैं यह मामला मुख्यमंत्री तक ले जाऊंगा।”

कमिश्नर के आदेश के बाद कार्रवाई

लंबे समय तक शिकायत की अनदेखी के बाद मनोज वर्मा ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, जिसके बाद ही मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच के बाद 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें कर्मवीर, अशोक कुमार, जगदेव, जगबीर सिंह, रणवीर सिंह, वीरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, सरोज, काजल, नीटू, बॉबी सैनी, सोनू सैनी और सर्वेश के नाम शामिल हैं। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, और पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। वहीं, मनोज वर्मा का कहना है कि भोजपुर पुलिस शुरू में मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब कमिश्नर के दखल के बाद जांच आगे बढ़ी है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ