नूरनगर में शराबी की पीट-पीटकर हत्या, ठेका कर्मचारी फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक शराबी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी शराब ठेके का कर्मचारी रमाशंकर बताया जा रहा है, जो वारदात के बाद से फरार है। पूरी घटना ठेके के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ठेके के पास हुआ झगड़ा

घटना नंदग्राम क्षेत्र में स्थित एक सरकारी शराब ठेके की है। देर रात शराबी चंद्रवीर ठेके के बाहर मौजूद था। बताया गया कि वह रोज की तरह नशे की हालत में वहीं बैठा हुआ था। ठेके पर तैनात कर्मचारी रमाशंकर से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि रमाशंकर ने उसे धक्का देकर गिराया और किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
पोस्टमार्टम से पहले शव को सील करती पुलिस

खून से लथपथ मिला शव

सुबह जब लोग ठेके के पास से गुजरे तो उन्होंने चंद्रवीर को खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा देखा। सूचना मिलते ही सिहानी चुंगी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि चंद्रवीर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में रमाशंकर को वारदात के बाद भागते हुए देखा गया।

पुलिस ने शुरू की तलाश

चौकी इंचार्ज अमित चौहान के मुताबिक, आरोपी रमाशंकर को शराब ठेके के मालिक ने दो दिन पहले ही काम पर रखा था। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं। उसके कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा। 

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ