- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। दीपावली के त्योहार पर मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को टीम ने दो जगहों पर छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में मिठाइयां पकड़ीं। कुछ माल बिना जानकारी के पैक किया गया था तो कुछ खराब हालत में मिला। विभाग ने सारा स्टॉक जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
सोहन पापड़ी की खेप सीज
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद और बसंत गुप्ता की टीम ने अलीगढ़ के अतरौली निवासी राजेश कुमार को पकड़ा। वह एक कैंटर में करीब 20 कुंतल सोहन पापड़ी (कीमत लगभग ₹1.79 लाख) लेकर गाजियाबाद में सप्लाई के लिए आ रहा था। जब टीम ने जांच की तो पाया कि पैकेट पर न एक्सपायरी डेट लिखी थी, न ही सामग्री की जानकारी दी गई थी। मिठाई की क्वालिटी पर शक होने पर टीम ने पूरा माल सीज कर दो नमूने जांच के लिए ले लिए।
![]() |
गड्ढे में डंप करके नष्ट किया गया नकली खोया |
खराब खोया नष्ट किया गया
दूसरी कार्रवाई में मेरठ के प्रदीप कुमार के वाहन (UP 15 ET 4524) से मोनू कुमार नामक व्यक्ति 61 किलो खोया (कीमत लगभग ₹12,200) चौपला मंदिर, डासना गेट इलाके में लेकर आ रहा था। टीम ने जब जांच की तो खोया खराब पाया गया। मौके पर ही उसे हिंडन श्मशान घाट रोड के पास नष्ट कर दिया गया और एक नमूना जांच के लिए भेजा गया।
अब तक 74 नमूने लिए गए
विभाग के मुताबिक, दीपावली अभियान के दौरान अब तक 74 खाद्य नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें से 15 नए नमूने सोमवार को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में बाजार में बिक रही मिठाइयों, दूध और खोये की सख्त जांच की जा रही है ताकि लोगों तक मिलावटी सामान न पहुंच सके।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment