लोनी में ईडी की छापेमारी, भाजपा नेता अलीमुद्दीन अंसारी के ठिकानों पर रेड

दुबई में लवीश के साथ अलीमुद्दीन अंसारी
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। लोनी इलाके में बुधवार सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। भाजपा के जिला पदाधिकारी अलीमुद्दीन अंसारी और नफीस नामक व्यक्ति के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर एजेंसी ने एक साथ छापे मारे।

ईडी की चार टीमें पहुंचीं एक साथ

सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब चार बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार अलग-अलग टीमें लोनी में पहुंचीं और अलीमुद्दीन अंसारी और नफीस से जुड़े चार स्थानों पर रेड शुरू की। इनमें उनका निजी आवास, पार्टी कार्यालय और दो कारोबारी प्रतिष्ठान शामिल बताए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान घर के भीतर से किसी को बाहर आने नहीं दिया गया।

हवाला कारोबारी लवीश से करीबी कनेक्शन

ईडी सूत्रों का कहना है कि अलीमुद्दीन का संबंध दुबई में रह रहे कारोबारी नवाब उर्फ लवीश चौधरी से है, जिस पर वित्तीय गड़बड़ी और हवाला लेनदेन के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि अलीमुद्दीन भारत में उसके कारोबार की जिम्मेदारी संभालता है और कई सौदों में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

राजनीतिक रिश्तों पर भी नजर

अलीमुद्दीन अंसारी भाजपा में जिला महामंत्री और लोनी विधानसभा क्षेत्र में बूथ समितियों के प्रभारी हैं। उसका भाजपा के कई बड़े नेताओं से करीबी रिश्ता बताया जाता है। 

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments