- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। प्रताप विहार सेक्टर-11 स्थित एक मकान में गुरुवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई।
सुबह-सुबह मचा हड़कंप
फायर स्टेशन कोतवाली को गुरुवार तड़के 5:53 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-11 प्रताप विहार में एक मकान में आग लगी है। सूचना मिलते ही एफएसओ के नेतृत्व में फायर यूनिट मौके पर पहुंची। पहुंचने पर देखा गया कि आग मकान के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर तेजी से फैल चुकी थी। धुआं और लपटें इतनी अधिक थीं कि दमकलकर्मियों को बीए सेट पहनकर अंदर घुसना पड़ा।
![]() |
बचे सामान को लाता युवक और मौके पर जमा भीड़ |
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
आग की विकरालता को देखते हुए तुरंत अतिरिक्त फायर टेंडर मंगाए गए। टीम ने दोनों दिशाओं से होज पाइप फैलाकर आग पर पानी डाला। रुक-रुककर लगातार पानी डालने के बाद आग को आखिरकार पूरी तरह बुझा लिया गया। इस बीच आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया ताकि राहत कार्य में बाधा न आए।
लाखों का नुकसान, जनहानि नहीं
मकान मालिक रमेश भदौरिया ने बताया कि आग से ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। सीएफओ राहुल पाल ने बताया, “फायर टीम ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।” आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
CFO Rahul Pal
Fire Brigade Ghaziabad
Ghaziabad fire incident
house fire Uttar Pradesh
Pratap Vihar fire
property damage fire
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment