- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। नंदग्राम सी-ब्लॉक स्थित रामलीला पार्क में असामाजिक तत्वों की हरकतों से स्थानीय लोगों में भय और रोष का माहौल है। पार्क में खुलेआम नशा और अवैध गतिविधियों को लेकर ‘किसान सेवा (अ)’ संगठन ने नंदग्राम थाना प्रभारी को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि यह स्थिति न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही है बल्कि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है।
नशे में धुत अराजक तत्वों का अड्डा
शिकायत में बताया गया कि रामलीला पार्क में अज्ञात व्यक्ति और उसके साथी नियमित रूप से आकर शराब और इंजेक्शन जैसे नशे का सेवन करते हैं। ये लोग नशे की हालत में पार्क में घूमते हैं और वहां खेलने आने वाले बच्चों को भय का माहौल महसूस कराते हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि शाम ढलते ही यह पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है, जिससे आम लोग वहां जाना बंद कर चुके हैं।
![]() |
सचिन शर्मा और शिकायती पत्र |
महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
पार्क के आसपास महिलाओं और लड़कियों के आने-जाने को लेकर भी खतरे की आशंका जताई गई है। संगठन ने कहा कि कई बार नशे की हालत में ये लोग महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं और लड़कियों को असहज स्थिति में डालते हैं। यह स्थिति समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण बना रही है।
किसान सेवा संगठन ने उठाई आवाज
‘किसान सेवा (अ)’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन शर्मा द्वारा नंदग्राम थाना प्रभारी को दिए गए पत्र में मांग की गई है कि पुलिस इस क्षेत्र को नशेड़ियों से मुक्त करे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करे। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि यदि पुलिस तत्परता नहीं दिखाएगी तो गलत तत्वों का मनोबल और बढ़ेगा, इसलिए प्रशासन को इस मामले पर तत्काल कदम उठाने चाहिए।
Drug abuse
Ghaziabad Crime
Ghaziabad news
Kisan Seva organization
Nandgram police
Ramlila Park issue
Women Safety
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment