- Get link
- X
- Other Apps
रिवर हाइट्स में फिर भड़का गुस्सा: बारिश ने खोली एओए की पोल, रेजिडेंट्स बोले– राजनीति में उलझी टीम भूल गई जिम्मेदारी
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में एक बार फिर रेजिडेंट्स का गुस्सा भड़क उठा है। मूसलाधार बारिश में पूरी सोसायटी जलमग्न हो गई, जिसके बाद लोगों ने मौजूदा एओए पर लापरवाही और राजनीति करने के आरोप लगाए हैं।
हर बारिश में डूबती सोसायटी
सोसायटी के रेजिडेंट्स का कहना है कि मौजूदा एओए के कार्यकाल में हालात बद से बदतर हो गए हैं। हर बारिश में पूरे परिसर में पानी भर जाता है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है। लोगों का कहना है कि पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं हुई, लेकिन नई एओए के आने के बाद से सोसायटी का सिस्टम बुरी तरह बिगड़ गया है।
![]() |
बारिश के बाद सोसायटी का हाल |
राजनीति में व्यस्त है टीम
निवासियों का आरोप है कि एओए अध्यक्ष गौरव विरमानी और उनकी टीम सोसायटी की समस्याओं से ज्यादा अपने राजनीतिक टकरावों में उलझी है। रेजिडेंट्स का कहना है कि यह टीम डिप्टी रजिस्ट्रार, पुलिस थानों और चौकियों में चक्कर लगाने में ज्यादा समय बिता रही है, जबकि मेंटेनेंस और सुरक्षा जैसी मूल सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है।
फायर सिस्टम और लिफ्ट्स की बदहाली
फायर फाइटिंग सिस्टम पर भी गंभीर सवाल उठे हैं। रेजिडेंट्स का कहना है कि सोसायटी में लगे फायर एक्सटिंग्विशर केवल शोपीस बनकर रह गए हैं। उनकी एक्सपायरी डेट महीनों पहले खत्म हो चुकी है। यही हाल लिफ्ट्स का है, एएमसी नहीं होने से अक्सर लिफ्ट्स बंद पड़ जाती हैं या बीच में अटक जाती हैं। बारिश के समय इनका इस्तेमाल करना जान जोखिम में डालने जैसा लगता है।
विवादों में फंसी एओए
रिवर हाइट्स की एओए पहले दिन से ही विवादों में रही है। सचिव ऋतु चौधरी और कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा को हटाने के फैसले को डिप्टी रजिस्ट्रार ने हाल ही में रद्द कर दिया। इससे पहले अध्यक्ष गौरव विरमानी और पूर्व सचिव सुबोध त्यागी के बीच झगड़े में दोनों गुटों के 10 लोग जेल तक जा चुके हैं।
![]() |
एओए की गंभीरता की चुगली करते फायर एक्सटिंग्विशर |
एओए अध्यक्ष ने दी सफाई
अध्यक्ष गौरव विरमानी ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि “सोसायटी का इलाका नीचा है, इसलिए थोड़ा पानी हर बार भरता है, जिसे तुरंत निकलवा दिया जाता है।” उन्होंने दावा किया कि सभी फायर एक्सटिंग्विशर रिफिल कराए जा चुके हैं और विरोधी गुट पुराने फोटो भेजकर उन्हें बदनाम कर रहा है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
AOA dispute
Gaurav Virmani
Ghaziabad news
housing society problems
Rajnagar Extension news
Residents protest
River Heights Ghaziabad
waterlogging issue
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment