गाजियाबाद मेयर के बिगड़े बोलः बुजुर्ग ने की लाइटों की शिकायत तो भड़क उठीं सुनीता दयाल...ऑडियो वायरल

मेयर सुनीता दयाल 
बब्बी पंडित
गाजियाबाद। अपने दबंग अंदाज के लिए जानी जाने वाली गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल इस बार अपने रूखे व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह 70 वर्षीय सीनियर सिटीजन को फोन पर डांटते और धमकाते सुनी गईं। बुजुर्ग ने उनसे इंदिरापुरम स्थित स्वर्णजयंती पार्क में महीनों से बंद पड़ी लाइटों की शिकायत की थी।

शिकायत पर भड़कीं महापौर

इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क की लाइटें चार महीने से बंद हैं, जिससे स्थानीय लोग अंधेरे में असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। इसी समस्या को लेकर इलाके के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग नागरिक ने महापौर सुनीता दयाल को फोन किया। लेकिन समस्या सुनने के बजाय महापौर का रवैया बेहद रूखा रहा और उन्होंने शिकायतकर्ता से तिलमिलाकर जवाब दिया।
मेयर के अपशब्दों के शिकार बुजुर्ग

ऑडियो में धमकी भरा लहजा

वायरल ऑडियो में मेयर को यह कहते सुना जा सकता है– “तुम्हारा फोन ही उठा लिया, वही काफी है।” इसके बाद उन्होंने और आगे बढ़ते हुए टिप्पणी की– “पार्क जीडीए को वापस कर देते, बकवास मत करो।” इस अभद्र भाषा ने शिकायत करने वाले बुजुर्ग को आहत कर दिया।

जनता में नाराजगी

महापौर का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग पूछ रहे हैं कि जब जनता की चुनी हुई प्रतिनिधि ही नागरिकों की समस्याओं पर इस तरह व्यवहार करेंगी तो शिकायतें किसके सामने रखी जाएं। अब सबकी नजर नगर निगम की सफाई और पार्क की बंद लाइटों को जलाने की कार्रवाई पर टिकी है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ