राकेश मार्ग हादसे के बाद उबाल, जीटी रोड पर घंटों जाम से थमी शहर की रफ्तार

जीटी रोड पर जाम लगाते लोग
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। शनिवार सुबह राकेश मार्ग पर हुए भीषण हादसे के बाद माहौल गरम हो गया। कोट गांव कालोनी के आक्रोशित लोगों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर जीटी रोड पर बैठकर प्रदर्शन किया, जिससे शहर की धड़कन माने जाने वाली इस सड़क पर लंबा जाम लग गया।
हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की फाइल फोटो

हादसे में गई तीन महिलाओं की जान

गौरतलब है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकलीं कोट गांव की तीन महिलाएं मीनू प्रजापति (56), सावित्री देवी (60) और कमलेश (55) तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि मीनू और सावित्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमलेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 47 वर्षीय अमित शर्मा भी घायल हो गया। आरोपी कार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

मांग पर अड़े लोग

महिलाओं की मौत के बाद शाम को कालोनी के सैकड़ों लोग जीटी रोड पर राकेश मार्ग कट के बाहर जुट गए और सड़क जाम कर दी। भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता और पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं दिया जाता, वे सड़क से नहीं हटेंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी लगातार लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे, मगर समाचार लिखे जाने तक भी जाम खुल नहीं पाया था।
हादसे का सीसीटीवी 

जाम से कराह उठा शहर 

जीटी रोड पर लगाए गए इस जाम ने पूरे शहर की रफ्तार रोक दी। चौधरी मोड़ और लाल कुआं से रूट डायवर्जन किया गया, जिससे अंदरूनी गलियों और सड़कों पर भी जाम फैल गया। घंटों तक यात्री फंसे रहे और शहर का यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ