- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बुधवार को राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों की लापरवाही और धीमी गति से चल रहे कामों पर कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध पूरे हों।
24 मीटर जोनल रोड पर नाराजगी
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने 24 मीटर चौड़ी जोनल रोड (सी-6) का जायजा लिया। यह मार्ग 320 मीटर लंबा है, जहां मिट्टी भराव का काम बेहद धीमी गति से चल रहा था। ठेकेदार की तकनीकी टीम भी मौके पर मौजूद नहीं थी। इस पर उपाध्यक्ष ने फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि दिन-रात कार्य कराया जाए और लेयर-दर-लेयर मिट्टी भराई के साथ वाइब्रेट्री कॉम्पैक्टर से मार्ग की कम्पैक्शन सुनिश्चित हो। साथ ही ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने और मिट्टी की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए।
अन्य मार्गों पर भी कड़े निर्देश
डी-2 मार्ग पर भी काम की सुस्ती देखकर नाराजगी जताई गई। वहीं, 18 मीटर रोड पर बिजली के पोल स्थानांतरित करने में देरी पर फटकार लगाई गई और इसे प्राथमिकता से पूरा करने को कहा गया। 30 मीटर जोनल रोड (बी-2) पर ठेकेदार और तकनीकी टीम मौजूद मिली, लेकिन मार्ग के बीच बिजली पोल पाए गए। उपाध्यक्ष ने बिजली विभाग से समन्वय कर इन पोल्स को तुरंत हटाने के आदेश दिए।
![]() |
| निर्माण कार्यों में सुस्ती पर अधिकारियों को फटकारते वीसी |
45 मीटर रोड और अवैध निर्माण
45 मीटर रोड (ए-6), जो गौड़ कैस्केड से मेरठ रोड को जोड़ती है, का कार्य प्रगति पर पाया गया। उपाध्यक्ष ने इसे भी तेजी से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अवैध शराब ठेका और दुकानें पाई गईं, जिन्हें तुरंत बंद कराने और ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए।
पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के पास रोड
राजनगर एक्सटेंशन में प्रस्तावित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के निकट 24 मीटर जोनल रोड का भी निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि भूमि जुटाव और प्राकलन कार्य को शीघ्र पूरा कर इस मार्ग का निर्माण प्राथमिकता पर किया जाए।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
GDA Vice Chairman inspection
Ghaziabad Development Authority
Illegal encroachment action
Rajnagar Extension roads
Road construction Ghaziabad
UP infrastructure projects
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें