ब्रेव हार्ट सोसाइटी के सामने से कचरा उठान शुरू, फेडरेशन की पहल पर जागा जीडीए

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटियों में लगातार बढ़ती गंदगी से निवासियों में नाराजगी थी। ब्रेव हार्ट सोसाइटी के सामने जमा कचरे को लेकर बार-बार शिकायतें हुईं, लेकिन कार्रवाई अधूरी रह गई। अब फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज के अथक प्रयासों के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने दोबारा सफाई शुरू की है।

कचरा उठाने की कार्रवाई

ब्रेव हार्ट सोसाइटी के सामने रोड पर महीनों से कचरे का अंबार लगा हुआ था। इससे पहले 22 अगस्त को भी जीडीए ने सफाई अभियान चलाया था, लेकिन काम बीच में ही रुक गया। शुक्रवार को एक बार फिर सफाई शुरू कराई गई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कचरा इतना ज्यादा है कि इसे पूरी तरह हटाने में 2 से 3 दिन लगेंगे।

फेडरेशन की भूमिका

फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता ने बताया कि इस बार जीडीए विशेष ध्यान दे रहा है। राजनगर एक्सटेंशन को जाम मुक्त बनाने के लिए नई सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निवासियों की लगातार शिकायतों और फेडरेशन की सक्रियता के चलते प्राधिकरण ने यह सफाई अभियान फिर से शुरू किया है।

अंदरूनी समस्याएं बरकरार

फेडरेशन के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सिर्फ मुख्य सड़कों पर काम करने से समस्या खत्म नहीं होगी। राजनगर एक्सटेंशन की अंदरूनी सड़कों पर गड्ढों की भरमार है और कई जगह सीवर लाइन चोक पड़ी है। उन्होंने मांग की कि जीडीए इन बुनियादी समस्याओं पर तत्काल ध्यान दे, वरना सफाई और नई सड़कों का लाभ अधूरा रहेगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ