- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन बैंक्वेट हॉल में विजयादशमी के अवसर पर क्षत्रिय राजपुताना समाज ने भव्य शस्त्र पूजन और सम्मान समारोह आयोजित किया। समाज के दिग्गजों की मौजूदगी में परंपरा, शौर्य और एकता का अनूठा संगम देखने को मिला।
शस्त्र पूजन और परंपरा
मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिसोदिया ने शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “दशहरा केवल रावण दहन का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारे पूर्वजों की शौर्यगाथा और धर्म रक्षा की परंपरा को याद करने का दिन है। क्षत्रिय समाज ने सदैव मातृभूमि और न्याय की रक्षा में बलिदान दिया है और आने वाली पीढ़ियों तक यह परंपरा जीवित रखी जाएगी।”
![]() |
| पूजा में बैठे क्षेत्रीय समाज के लोग |
समाज की एकता और नेतृत्व
कार्यक्रम में मंजीत चौहान, राजेंद्र सिंह राठौर, गजेन्द्र चौहान, अनिल सिंह तोमर, योगेंद्र सिंह चौहान, विक्रम सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, सुरेंद्र सिंह भदौरिया, अविनाश चौहान सहित समाज के कई वरिष्ठजन शामिल हुए। मंच से “जय भवानी, जय श्रीराम, जय राजपूताना” के नारे लगातार गूंजते रहे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।
मेधावी छात्रों का सम्मान
इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। भानु प्रताप सिसोदिया ने कहा, “नई पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार से जोड़ना ही हमारे आयोजनों का उद्देश्य है। छात्र ही आने वाले समय में समाज और राष्ट्र की असली शक्ति बनेंगे।”
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Dussehra Shastra Pujan
Ghaziabad Rajputana Society
Kshatriya unity Ghaziabad
Raj Nagar Extension event
Rajput cultural program
Rajput students honour
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें