राजनगर एक्सटेंशन की सागवान हाइट्स सोसाइटी में हंगामा, नशे में धुत्त व्यक्ति ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर से की बदसलूकी

नशे में धुत्त कार सवार युवक
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित सागवान हाइट्स सोसाइटी में गुरुवार रात नशे में धुत एक व्यक्ति ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर से अभद्रता की और जमकर गलियां दीं। घटना के बाद सोसाइटी निवासियों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार की मांग की है।

नशे में पहुंचा सोसाइटी, शुरू किया झगड़ा

घटना गुरुवार देर रात करीब 11 बजे की है। धर्मेंद्र नामक व्यक्ति शराब के नशे में सोसाइटी पहुंचा और गेट पर मौजूद सिक्योरिटी सुपरवाइजर से विवाद करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सुपरवाइजर ने कई बार शांत रहने और बात समझाने की कोशिश की, लेकिन धर्मेंद्र लगातार गाली-गलौज करता रहा।
गार्ड के साथ गाली गलौज करता युवक

लोगों में नाराजगी

कुछ निवासियों ने इस पूरी घटना का विरोध करते हुए कहा कि सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना था कि ये लोग दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं, इसलिए इनके साथ सम्मानजनक व्यवहार जरूरी है।

पुलिस को दी गई सूचना

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस ने सोसाइटी प्रबंधन से घटना का ब्यौरा मांगा है और जांच शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments