दबंगों का कहर: पहले बोला हमला, पुलिस से शिकायत करने गया परिवार तो पीछे से फूंक डाला घर

धूं-धूं कर जलता घर
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन से सटे सिकरोड़ गांव में दबंगों की दबंगई ने एक परिवार को तबाह कर दिया। झगड़े की शिकायत करने थाने गए पीड़ित के घर में आरोपियों ने आग लगा दी और कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।

बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद

सिहानी गेट थाना क्षेत्र के सिकरोड़ गांव निवासी नितिन ने बताया कि गांव के ही मोनू, गौरव और गोलू से एक साल पहले बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद आपसी विवाद पैदा हुआ था। तभी से मामला शांत था, लेकिन शनिवार रात करीब 11 बजे तीनों आरोपी उसके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाते ही हमला बोल दिया। नितिन, उनके भाई, मां और बहन को बेरहमी से पीटा गया। मारपीट के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से भाग निकले।
थाने में मौजूद पीड़ित परिवार और हमले में घायल युवक

शिकायत पर भड़के आरोपी, घर में लगाई आग

पीड़ित नितिन परिवार सहित हमले की शिकायत करने सिहानी गेट थाने पहुंचे तो पीछे से आरोपी उनके घर पर दोबारा पहुंच गए। पुलिस से शिकायत की भनक लगते ही उन्होंने घर में आग लगा दी। देखते ही देखते मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

कीमती सामान भी चुराया, जांच में जुटी पुलिस

आगजनी के दौरान आरोपियों ने घर की अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर कीमती सामान भी चोरी कर लिया। सुबह पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है। परिवार से पूछताछ कर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ