जय श्रीराम के उदघोष के बीच कविनगर रामलीला में सबसे पहले हुआ रावण दहन

कविनगर रामलीला मैदान में दहन के बाद जलता रावण
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। दशहरे के मौके पर गुरुवार को कविनगर रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में रावण के पुतले को अग्नि दी।

धार्मिक जोश और उत्साह

रामलीला मैदान में दोपहर से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। शाम होते-होते हजारों की संख्या में रामभक्त मैदान में जुट गए। मंच पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी सजाई गई।
दहन होते कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले

सांसद ने किया रावण दहन

कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अतुल गर्ग ने भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेकर रावण के पुतले का दहन किया। इसके साथ ही मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को भी अग्नि के हवाले किया गया।

आरती से हुआ समापन

दहन के बाद भगवान श्रीराम की भव्य आरती आयोजित की गई। रामभक्तों ने दीप जलाकर विजयदशमी का उत्सव मनाया। इस मौके पर मंच पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी और नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ