धर्मशाला में पढ़ते बच्चों की दुर्दशा पर बोला इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन, मकनपुर स्कूल सुधार की उठी मांग

बीएसए को ज्ञापन सौंपते आईपीए के पदाधिकारी
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन (IPA) ने मकनपुर-2 के जर्जर प्राथमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से मुलाकात की। करीब आधे घंटे चली इस बैठक में बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए ठोस समाधान तलाशने पर चर्चा हुई।

स्कूल की बदहाली पर चिंता

आईपीए की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि विद्यालय की इमारत इतनी खस्ताहाल है कि करीब 125 बच्चे धर्मशाला में पढ़ने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बच्चों के मौलिक शिक्षा अधिकार का उल्लंघन है और शीघ्र कार्रवाई जरूरी है।

बीएसए ने दिए निरीक्षण के निर्देश

बैठक में बीएसए ओ.पी. यादव ने विद्यालय के निरीक्षण के लिए गठित समिति को सोमवार को मौके पर जाकर स्थिति का आकलन करने और मरम्मत की लागत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे।

आईपीए ने जताया आभार

राष्ट्रीय संरक्षक कर्नल टी.पी. त्यागी ने कहा कि सरकारी विद्यालय बुनियादी शिक्षा की रीढ़ हैं, जिनका ढांचा मजबूत होना जरूरी है। वहीं राष्ट्रीय सचिव महिपाल रावत और उपाध्यक्ष विनय कक्कड़ ने बताया कि बीएसए ने जिला प्रशासन से समन्वय कर जल्द समाधान का भरोसा दिया है। एसोसिएशन ने प्रशासनिक तत्परता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उम्मीद है बच्चों को अपने ही विद्यालय में पढ़ाई का माहौल जल्द मिलेगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments