गाजियाबाद में दो जगह भीषण आग, वैभव खंड की मार्केट और संजय नगर के विशाल मेगा मार्ट में लाखों का नुकसान

वैभव खंड की दुकानों में धधकती आग की लपटें
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। शहर में रविवार देर रात और सोमवार सुबह दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से हड़कंप मच गया। वैभव खंड स्थित कृष्णा अपरा मार्केट की कई दुकानें जलकर राख हो गईं, जबकि सोमवार सुबह संजय नगर के विशाल मेगा मार्ट में आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।

वैभव खंड की मार्केट में लपटें

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके वैभव खंड में शिप्रा मॉल के सामने स्थित कृष्णा अपरा मार्केट में रविवार रात करीब 1:30 बजे अचानक आग लग गई। आग मार्केट के उस हिस्से में लगी जहां खाने-पीने की दुकानें थीं। देखते ही देखते लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कई दुकानें जलकर राख हो गईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
विशाल मेगा मार्ट में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी

विशाल मेगा मार्ट में धधकी आग

सोमवार सुबह संजय नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट के सेकंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई। अंदर रखे तेल और अन्य ज्वलनशील सामान की वजह से आग तेजी से फैल गई। दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटी हैं। खबर लिखे जाने तक लपटें पूरी तरह नियंत्रित नहीं की जा सकी थीं। आसपास के इलाके में धुआं फैलने से अफरा-तफरी मची रही।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ