सालों से थमी राह अब दौड़ेगी - राजनगर एक्सटेंशन की इस सड़क पर रफ्तार की तैयारी

तेजी से चल रहा सड़क निर्माण का कार्य
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने राजनगर एक्सटेंशन की 30 मीटर चौड़ी सड़क परियोजना को फिर से गति दे दी है। किसानों के विरोध में सालों तक ठप पड़ी यह सड़क अब तेजी से बन रही है। 3.40 किलोमीटर लंबी परियोजना में 1200 मीटर निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि करीब 700 मीटर पर कार्य जारी है।

किसानों के विरोध से थी अटकी परियोजना

केडीपी गोलचक्कर से भट्ठा नंबर-5 होते हुए ‘हम-तुम रोड’ तक बनने वाली यह सड़क लंबे समय से विवादों में फंसी थी। किसानों के विरोध के कारण निर्माण कई बार रुका, लेकिन जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के हस्तक्षेप के बाद बातचीत से रास्ता निकला और काम दोबारा शुरू हुआ। वर्षों से अटकी यह परियोजना अब अंतिम चरण में है।
नाली और सीवर लाइन भी डाली जा रही

चार लेन सड़क, बीच में ग्रीन बेल्ट

सड़क को चार लेन में विकसित किया जा रहा है, जिसमें बीच में दो मीटर चौड़ा सेंट्रल वर्ज बनाया जाएगा। इस वर्ज को हरित पट्टी के रूप में विकसित करने की योजना है। साथ ही सीवर लाइन और नाली का निर्माण भी समानांतर रूप से चल रहा है, ताकि सड़क पूरी तरह कार्यात्मक और टिकाऊ बने।

ट्रैफिक दबाव में मिलेगी राहत

यह सड़क पूरी होने पर राजनगर एक्सटेंशन को आउटर रिंग रोड और हरनंदीपुरम योजना से जोड़ेगी। दिल्ली से मेरठ रोड तक का ट्रैफिक अब भट्ठा नंबर-5 होते हुए सुगमता से निकलेगा। भोवापुर, शाहपुर निज मोरटा, सिक रोड और मोरटा जैसे गांवों को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे पूरे क्षेत्र में यातायात का दबाव घटेगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ