- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। जिले में एक बार फिर लापरवाही की मिसाल सामने आई है। मकान मालिक ने बिना पुलिस वैरिफिकेशन एक महिला को किरायेदार रखा, जिसने मौका पाकर घर की सेफ से 1.60 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवर साफ कर दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
बिना जांच रखा किरायेदार
थाना वेब सिटी क्षेत्र के लालकुआं स्थित शंकर विहार कॉलोनी में रहने वाले प्रमोद कुमार ने दूसरी मंजिल पर हेमा नाम की महिला को किरायेदार के रूप में कमरा दिया था। उसी मंजिल पर प्रमोद की पत्नी की सेफ रखी थी, जिसमें नकदी और गहने थे। 9 अक्टूबर को जब उन्होंने सेफ खोली तो माल गायब मिला। प्रमोद ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और शक अपनी किरायेदार हेमा पर जताया।
निगरानी में फंसी आरोपी महिला
एसीपी वेब सिटी प्रियांशी पाल ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस टीम लगातार हेमा पर नजर रख रही थी। बीते दिन जब महिला घर से भागने की कोशिश कर रही थी, तो उसे दबोच लिया गया। तलाशी में पुलिस को 1.60 लाख रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए।
फ्रिज पर रखी चाबी से खोली सेफ
पूछताछ में हेमा ने बताया कि करीब दो महीने पहले उसने सेफ में रखे गहने और नकदी देख लिए थे। तब से उसके मन में लालच आ गया। एक दिन उसने घर में फ्रिज के ऊपर रखी उस कमरे की चाबी चुरा ली और मौका पाकर सेफ खोलकर नकदी और गहने लेकर चली गई। जब उसे पता चला कि प्रमोद ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवा दी है, तो वह भागने की तैयारी में थी।
वैरिफिकेशन में लापरवाही न करें
एसीपी प्रियांशी पाल ने कहा कि यदि लोग किरायेदारों का पुलिस वैरिफिकेशन करा लें तो इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन लापरवाही करने वाले खुद को मुसीबत में डाल लेते हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
ACP Priyanshi Pal
Ghaziabad Crime News
jewellery theft
tenant verification
Web City police
woman tenant arrested
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment