एससीसी हाइट्स सोसाइटी में 'डांडिया नाइट' का शानदार आयोजन: नवरात्रि उत्सव की धूम

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की एससीसी हाइट्स सोसाइटी में इस वर्ष नवरात्रि का पर्व बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) द्वारा आयोजित 'डांडिया नाइट' में निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पारंपरिक डांडिया और गरबा नृत्य का जमकर लुत्फ़ उठाया। 

बच्चों के लिए विशेष मनोरंजन और मस्ती

​कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह को बनाए रखने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे। उनके मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था की गई थी, जिसका उन्होंने खूब आनंद लिया। बच्चों की खिलखिलाहट और उत्साह ने पूरे माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस तरह, 'डांडिया नाइट' ने बड़ों के साथ-साथ छोटे निवासियों को भी उत्सव का भरपूर मज़ा लेने का मौका दिया।

गरबा और डांडिया की ताल पर थिरके निवासी

​उत्सव का मुख्य आकर्षण था सामुदायिक डांडिया और गरबा नृत्य। पारंपरिक परिधानों में सजे सभी उम्र के निवासियों ने मिलकर संगीत की धुन पर डांडिया की खनकती ताल और गरबा के जोश भरे स्टेप्स के साथ जमकर नृत्य किया। निवासियों के बीच दिखा यह तालमेल और उत्साह नवरात्रि के पर्व की सच्ची भावना को दर्शाता था।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ