गुलमोहर गार्डन में त्यागी समाज ने मनाया दीपावली उत्सव, झूमे बच्चे-बुजुर्ग

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। गुलमोहर गार्डन सोसाइटी रविवार शाम त्यागी समाज की दीपावली महफ़िल से जगमगा उठी। मंच पर परंपरा, संगीत और मिलन के रंग घुल गए। पूरे कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी एओए के सह-सचिव हिमांशु त्यागी ने किया।

बच्चों की प्रस्तुति पर झूमे लोग

कार्यक्रम की शुरुआत समाज के वरिष्ठजनों के माल्यार्पण और स्वागत से हुई। इसके बाद बच्चों ने मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों से धमाल मचा दिया। तालियों की गूंज और मुस्कुराहटों से क्लब हॉल का माहौल त्योहारी बन गया।

मेधावियों को मिला गौरव सम्मान

इस अवसर पर 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मंच से वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही समाज की असली पूंजी है और ये युवा उसकी उम्मीदें हैं।

नेवी अफसर बने दीक्षांत पर जताया गर्व

भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी कुलदीप त्यागी के पुत्र दीक्षांत त्यागी को भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर पद मिलने पर समाज ने विशेष सम्मान दिया। इस मौके पर हिमांशु त्यागी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाजिक एकता और प्रेम को मजबूत करते हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments