कौशाम्बी की कॉलोनियों में गंदगी और नशे का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी से भड़के लोग

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कौशाम्बी क्षेत्र की नीलम विहार और मिग्सन होम्ज़ कॉलोनियों के लोग गंदगी, ओवरफ्लो नालियों और नशे के धंधे से परेशान हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद नगर निगम, जीडीए और पुलिस की चुप्पी ने निवासियों का गुस्सा भड़का दिया है।

गंदगी और नालियों से खतरा

कॉलोनियों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे बदबू और संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है। ओवरफ़्लो नालियाँ मच्छरों की संख्या बढ़ा रही हैं और बीमारियों का खतरा टालना मुश्किल हो गया है। निवासियों का कहना है कि यह समस्या महीनों से बनी हुई है और अधिकारी पूरी तरह मौन हैं।

खुलेआम नशे की बिक्री

स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में गाँजा और अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है। इस अवैध कारोबार से युवाओं का भविष्य खतरे में है। निवासियों ने बताया कि शिकायतें पुलिस तक कई बार पहुँचाई गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही सामने नहीं आई।

निवासियों की चेतावनी

लोगों की माँग है कि तत्काल कचरा हटाकर नियमित सफ़ाई की व्यवस्था हो, नालियों की समस्या का स्थायी समाधान निकले और नशे के कारोबार को पूरी तरह ख़त्म किया जाए। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ