राजनगर एक्सटेंशन: राजस्थानी धुनों संग खिला करवाचौथ का रंग, औरा प्लाजा मार्केट में सजी मेंहदी की महफिल

औरा प्लाजा मार्केट में सजी मेंहदी की महफिल
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजस्थानी लोक गीतों की थाप, घूमर करती महिलाएं और हाथों पर रचती मेंहदी की खुशबू… ये नजारा किसी फिल्मी सेट का नहीं बल्कि राजनगर एक्सटेंशन की औरा प्लाजा मार्केट का था। करवाचौथ के अवसर पर M/s Divine Realtors Team और Aura Plaza Market की ओर से यहां एक अनोखा आयोजन हुआ, जिसने पूरे माहौल को रंगों और रौनक से भर दिया।

स्टॉल में मेंहदी लगवाती महिलाएं

मेंहदी स्टॉल्स का खास अंदाज

महिलाओं के लिए करवाचौथ की तैयारियों को आसान बनाने के उद्देश्य से लगवाए गए ये मेंहदी स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र बने रहे। सैकड़ों महिलाएं विभिन्न सोसायटीज से पहुंचीं और अपने हाथों में सुंदर डिजाइन की मेंहदी रचवाई। वहीं, पारंपरिक राजस्थानी नृत्य और गीतों की धुनों ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया।

राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार

महिलाओं की सुरक्षा में लगे बाउंसर्स

सुरक्षा और सुविधा के पूरे इंतजाम

कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोजकों ने लेडी बाउंसर्स की तैनाती की थी। वहीं, मेंहदी लगवाने आईं महिलाओं और मेंहदी लगाने वाली युवतियों के लिए निःशुल्क पानी और स्नैक्स की व्यवस्था भी की गई। आयोजनकर्ता संदीप गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एक ही स्थान पर सुविधा देना था ताकि उन्हें मेंहदी के लिए भटकना न पड़े।

आयोजन स्थल पर तैनात महिला बाउंसर्स

मुस्कुराहटों और कमाई का संगम

जहां एक ओर महिलाओं के चेहरे मेंहदी की खुशबू से महक उठे, वहीं मेंहदी लगाने आईं युवतियों के चेहरे पर कमाई की खुशी साफ झलक रही थी। आयोजकों ने उनसे कोई शुल्क नहीं लिया, जिससे उन्हें अपनी कला दिखाने और अच्छी कमाई करने का अवसर मिला। शाम ढलते-ढलते पूरा बाजार रोशनी और संगीत से गूंज उठा और एक ऐसा दृश्य जो हर किसी के दिल में करवाचौथ की यादों को और गहरा कर गया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। मौन एक्सप्रेस में अपने प्रतिष्ठान और अपना विज्ञापन देकर जन-जन तक पहुंचे। वो भी बेहद कम रेट में। संपर्क करें-7982823442

टिप्पणियाँ