राजनगर एक्सटेंशन में दुर्गा पूजनोत्सव सम्पन्न, श्रद्धालुओं ने नम आँखों से दी विदाई

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित संकल्पसिद्धि स्थल पर संकल्पसिद्धि फाउंडेशन का चतुर्थ दुर्गा पूजनोत्सव – 2025 विजयदशमी के दिन भावपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। दस दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं ने ईको-फ्रेंडली प्रतिमा का विसर्जन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच छठ घाट पर किया और माता को नम आँखों से विदाई दी।

समाजसेवियों और मातृशक्ति का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान संस्था ने समाज में सक्रिय योगदान देने वाले कई समाजसेवियों को प्रतीक-चिह्न देकर सम्मानित किया। विशेष रूप से मातृशक्ति को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिनकी अथाह मेहनत और सहयोग से आयोजन सफल हो पाया। संस्था के वरिष्ठजन और संरक्षकगण का भी अभिनंदन हुआ। वहीं, वे सहयोगी भी सम्मानित हुए जो बीते 11 वर्षों से राज नगर एक्सटेंशन की सामाजिक गतिविधियों में लगातार जुड़े हुए हैं।

मंच पर गूंजे सांस्कृतिक रंग

पूजनोत्सव के अंतिम चार दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को जीवंत बनाए रखा। हर दिन अलग थीम पर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा। प्रतिभागियों, उनके कोरियोग्राफरों और एंकर को भी योगदान के लिए मंच से सम्मानित किया गया।

विसर्जन और महाभंडारा

प्रतिमा विसर्जन के बाद माता पर चढ़ाए गए वस्त्र, प्रसाद और पूजन सामग्री भक्तों में वितरित की गई। इसके उपरांत आयोजित महाभंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की भीड़ ने पूरे आयोजन को खास बना दिया।

नेतृत्व और सहयोगियों की मौजूदगी

फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव झा ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और भव्य रूप दिया जाएगा। संस्था की सचिव निधि विश्वकर्मा ने सभी भक्तों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सह-संयोजक बिंदु शेखर, दयानंद झा, गिरीश ठाकुर, गोपाल सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र चौबे, अनिल झा तथा सहयोगी विनय झा, धीरज झा, सुजीत झा, सुधांशु सिंह, दीपांशु मित्तल, पियूष मिश्रा, मुकेश तिवारी और राजेश झा सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ