मिशन शक्ति की चमक: GD Goenka की छात्रा यशी जैन बनी एक दिन की PAC कमांडेंट

कमांडेंट की कुर्सी पर बैठी यशी जैन
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। GD Goenka पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा यशी जैन को उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक दिन के लिए PAC की कमांडेंट बनने का मौका मिला। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को जिम्मेदारी और नेतृत्व का अनुभव देना है।

कार्यप्रणाली का सीधा अनुभव

कार्यक्रम के दौरान यशी जैन ने IPS अधिकारी चारु निगम के मार्गदर्शन में पुलिस बल की दिनभर की कार्यप्रणाली को नज़दीक से देखा। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया, परेड व्यवस्था संभाली और बैरक व मेस का दौरा किया। अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने पुलिस के अनुशासन और टीमवर्क की जानकारी ली।

अधिकारियों से मिली सराहना

दिनभर चले इस अनुभव के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने यशी के आत्मविश्वास और जिम्मेदारी भरे रवैये की सराहना की। पुलिस बैंड और ड्रिल की प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम को औपचारिकता और अनुशासन का स्वरूप दिया।

विद्यालय में खुशी का माहौल

विद्यालय प्रशासन ने यशी जैन को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं को नेतृत्व और जिम्मेदारी समझने का अवसर देते हैं। प्राचार्या ने कहा कि “मिशन शक्ति जैसे अभियानों से छात्राओं में आत्मविश्वास और संवेदनशीलता दोनों विकसित होती हैं।”

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments